मोटिवेशन शायरी
- कुछ बड़ा करना है तो अपनी राह खुद चुनो...…
- भेड़ बकरियों की तरह नहीं शेर की तरह चलो ......
- कितना भी कठिन हो रास्ता हर हाल में आगे बढ़ो.......
- यह दुनिया तुम्हें डराएगी....... सताएगी रुलाएगी...... हर रोज एक नया रूप दिखाएगी ......
- पर जिस दिन तुम अपनी मंजिल को पाओगे तब यही दुनिया................. नाम तुम्हारा जपते जपते पीछे-पीछे आएगी
- बड़ी से बड़ी रुकावट को समझदारी से पार करो.......
- अपने अंदर की कमजोरी पर पूरी ताकत से वार करो ......
- छोटी पड़ जाए हर एक चुनौती ऐसे खुद को तैयार करो
- कुछ पाना है तो कुछ खोना होगा......
- हंसना है तो रोना होगा
चमकना है अगर सोने की तरह तो आग में खुद को दबाना होगा
बदलना चाहते हो अपनी जिंदगी तो सबसे पहले खुद को बदलना होगा
भूल जाओ तुम कौन हो....... बस बात को याद रखो सबसे पहले अपना काम बाकी सब उसके बाद रखो
तुम्हारी पुरानी आदतें तुम्हें नीचे गिर आएगी थोड़े से मजे के बदले तुम्हारा सब कुछ लूट कर ले जाएंगी
लेकिन तुम इस चाल में मत फसना अपना ध्यान सिर्फ और सिर्फ अपने लक्ष्य पर रखना
तुम्हारा लक्ष्य है खुद को बेहतर करना और इस दुनियां के लिए एक मिसाल कायम करना
खुद को किसी से कम मत समझना तुमने भी कुछ बात कुछ करने के जज़्बात है
थाम लिया तो नामकुम कुछ भी नहीं बदल दो जो हालात है
उठो......... और आगे बढ़ो.......... बिना थके बिना रुके चलते चलो .........
इसमें ना रत्ती भर भी शक है कामयाबी तुम्हारा हक है
असंभव कुछ नहीं होता दोस्त.....
इंसान कभी चंद्रमा पर नहीं पहुंच सकता पृथ्वी विज्ञान की अधिकतम सीमा है। डॉ ली दी फॉरेस्ट मशहूर वैज्ञानिक हुए बहुत बड़े साइंटिस्ट हुए
एक स्टेटमेंट इन्होंने पास किया 1955 के अंदर इस द पास्ट इंसान कभी भी चंद्रमा पर नहीं पहुंच पाएंगे इस इंपॉसिबल फॉर ह्यूमन बीइंग टू क्रॉस इंडियन ग्लो अर्थ ग्लो और पृथ्वी विज्ञान की अधिकतम सीमा है लेकिन इस बैरन ने बात का सुना नहीं और पहुंच गए काश में अपना बस्ता उठाकर ज
Post a Comment